
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा व 14 मेडिकल कालेजों में सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए 399 (ईडब्ल्यूएस) सीटें बढेंगी। सरकार ने इन चिकित्सा संस्थानों में अगले शैक्षिक सत्र से 399 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव मेडिकल कौंसिल ऑफ इण्डिया (एमसीआई) को भेज दिया है।
इस साल के शैक्षिक सत्र में पांच नए स्वायत्तशासी मेडिकल कालेज बहराइच, अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर में भी 100-100 सीटों से एमबीबीएस पढ़ाई शुरू हो गई।
इसके अलावा बदायूं और ग्रेटर नोएडा के आयुर्विज्ञान संस्थान को भी इसी साल 100-100 एमबीबीएस सीटें मिली हैं। इनके लिए और अन्य नए आधा दर्जन मेडिकल कालेजों 25-25 ईडब्ल्यूएस की सीटें मांगी गई हैं। इसके अलावा दो पुराने मेडिकल कालेजों आगरा, मेरठ के लिए 37 ईडब्ल्यूएस की सीटें बढ़ाना प्रस्तावित हैं।