शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दुपहिया वाहनों समेत 250 ऐसी गाड़ियों का चालान किया गया जिसपर जातिवादी या आक्रामक बातें लिखी थी। जिला पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के तहत पूरे गौतम बुद्ध नगर में ये अभियान चलाया गया।
शहरी क्षेत्रों में 100 और ग्रामीण क्षेत्रों में 33 वाहनों पर जातिवादी टिप्पणी या शब्द लिखने के लिए चालान किए गए। अन्य 91 चालान (शहरी क्षेत्रों में 78 और ग्रामीण क्षेत्रों में 13) लोगों को के वाहनों पर आक्रामक टिप्पणी लिखने के खिलाफ जारी किए गए। इसके अलावा जिन वाहनों में नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की गई उनके मालिकों के खिलाफ भी 56 चालान किए गए।
गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्णा ने कहा कि- जातिसूचक शब्दों या नंबर प्लेट पर आक्रामक टिप्पणी लिखने के अभ्यास को हतोत्साहित करने की आवश्यकता है। इस तरह की चीजों से लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा होती है। इसलिए, हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।