June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

सीआरपीएफ जवान सोहन रावत ने की साइकिल से 15 हजार किलोमिटर की यात्रा

साइकिलिस्ट सोहन रावत साइकिल यात्रा से पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्वस्थ रहने का संदेश दे रहे हैं। माउंटेन साइकिल से 15 हजार किलोमीटर की यात्रा करने के बाद देहरादून पहुंचे सोहन रावत ने यात्रा के अनुभव साझा किए। इसी को साथ आपको बता दें कि सीआरपीएफ जवान सोहन रावत ने कहा कि साकिल मेरे दिनचर्या का अहम हिस्सा है में हर रोज साकिल चलाता हूं ओर लोगों को फिट रहने के लिऐ प्रेरित करता हूं । उन्होंने बताया कि साइकिल से उन्होंने पांच मई को केदारनाथ की यात्रा शुरू की थी। फाटा से पैदल साइकिल के लेकर केदारनाथ पहुंचे। इस महीने बदरीनाथ समेत चार केदार की यात्रा की। बताया कि अब तक 15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। यात्रा का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग करना है। इसके साथ ही उत्तराखंड में धार्मिक और पर्यटक स्थलों का प्रचार-प्रसार करना है। कहा कि उत्तराखंड स्वीटजरलैंड से भी ज्यादा सुंदर है। यहां के मनमोहक स्थलों का प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है।

Share
Now