विकास का रास्ता शिक्षा से ही संभव – आतिफ रशीद

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मदरसा शिक्षको अल्पसंख्यक आयोग मंत्रालय मे केन्द्रीय मंत्री आतिफ रशीद से शिष्टाचार भेंट की तथा शिक्षा की गुणवत्ता सहित अन्य अहम मसलों पर बातचीत की।
उत्तराखंड के मदरसा शिक्षको का प्रतिनिधिमंडल नईम अहमद के नेतृत्व मे केन्द्रीय राज्य मंत्री आतिफ रशीद से मुलाकात की और मदरसा शिक्षको की समस्याओ से अवगत कराया और उनसे समस्या के निराकरण हेतु ज्ञापन भी सौंपा।
केन्द्रीय मंत्री आतिफ रशीद ने आश्वस्त किया केन्द्र सरकार अल्पसंख्यको की शिक्षा एवम् अधिकारो के प्रति गम्भीर है तथा इसी क्रम में अल्पसंख्यक छात्रो को शतप्रतिशत छात्रवृति मिल रही है। उसके अलावा राज्य मंत्री आतिफ रशीद द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यको के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय के माध्यम से अनेक योजना चला रहा है। अल्पसंख्यको के लिए जामिया समेत अनेक शिक्षण संस्थाओ मे सिविल परीक्षा की कोचिंग की व्यवस्था मे प्रत्येक वर्ष लाभार्थीयो की संख्या बढाई जा रही है। इसके अलावा सीखो और कमाओ योजना समेत अल्पसंख्यको के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा अनेक योजनाए चलाई जा रही है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि
अल्पसंख्यको का विकास शिक्षा से ही सम्भव होगा।
इस अवसर पर नईम अहमद, कमर सिद्दीकी, शबनम रहमान, आदिल, कामिल, रियाज समेत अनेक मदरसा शिक्षक उपस्थित रहे।