रेलवे ट्रैक पार करने वालों को उठाकर लेकर जा रहे है ‘यमराज

रेलवे स्टेशन पर नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए पश्चिमी रेलवे ‘यमराज’ का सहारा ले रहा है। सुनकर कानों पर यकीन नहीं हो रहा तो रेल मंत्रालय की ओर से पोस्ट की गई तस्वीरों पर नजर दौड़ाएं। इनमें ‘यमराज’ की वेशभूषा में तैयार एक शख्स रेल नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को कंधे पर उठाकर रेलवे सुरक्षाबल (आरपीएफ) के हवाले करता दिखाई दे रहा है। रेलवे ने तस्वीरों के साथ ट्वीट किया है, ‘अनाधिकृत रूप से पटरी पार न करें, यह जानलेवा हो सकता है। अगर आप अनाधिकृत तरीके से पटरी पार करते हैं तो यमराज आपके सामने खड़े हैं।’
पश्चिमी रेलवे और आरपीएफ की ओर से शुरू की गई इस पहल को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हाथ में गदा थामे ‘यमराज’ से डरकर लोग रेल नियमों का पालन करने को प्रेरित हो रहे हैं।