June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

राज्य में अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल की जमीन करेंगे तैयार : सीएम त्रिवेंद्र रावत

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य में फिल्म की शूटिंग करने वाले बाहरी निर्माता-निर्देशकों को सरकार हरसंभव शूटिंग के लिए बेहतर माहौल देने का प्रयास कर रही है। यही वजह है कि राज्य में पिछले कुछ समय में दो सौ से अधिक फिल्मों की शूटिंग की गई है। यह सिलसिला अभी और भी अधिक तेज होने वाला है। जिसमें कई बड़े फिल्मकार प्रदेश में शूटिंग के लिए आएंगे। मसूरी में आयोजित फिल्म कान्क्लेव में अपनी बात रखते हुए सीएम ने कहा कि फिल्म निर्माताओं की सहुलियत के लिए राज्य में कन्टेंट क्रिएशन का समूह बनाया जाएगा। साथ ही निर्माताओं के लिए फेसीलेशन ग्रुप भी बनाया जाएगा। शूटिंग से जुड़ी सभी सुविधाएं एक छत के नीचे लाने के लिए जल्द ही फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जमीन ढूंढी जा रही है। कान्क्लेव में आए फिल्म डायरेक्ट्री से जुड़े सुझाव का स्वागत करते हुए सीएम ने कहा कि ऐसी डायरेक्ट्री में हर प्रकार की सूचनाएं होगी।Uttarakhand foundation week 2019 | film conclave in Mussoorie | शिरकत करने पहुंचे फिल्म अभिनेता,निर्माता व निदेशकशुक्रवार को किताबघर स्थित एक प्राइवेट होटल में आयोजित फिल्म कांक्लेव में शिरकत करने के लिए फिल्म अभिनेता जैकी भगनानी के साथ ही फिल्म निर्माता निदेशक विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज मसूरी पहुंचे

ताकि बाहर से आने वाले फिल्मकारों को ये पता हो कि शूटिंग में मदद के लिए किस किस व्यक्ति या संस्था से सम्पर्क किया जा सकता है। फिल्मकारों को नई लोकेशन ढूंढने में मदद की बात भी सीएम ने कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय फिल्मकारों को भी इसमें महत्व दिया जाएगा ताकि वह भी देश दुनिया के फिल्मकारों के साथ काम कर सके। कॉन की तरह ही राज्य में भी अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल की भूमिका तैयार की जा रही है। फिल्मकारों को सत्तर फीसदी से अधिक फिल्म की शूटिंग राज्य में करने पर दी जानी वाली सब्सिडी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार पहले ही डेढ़ करोड़ तक सब्सिडी दे रही है। लेकिन फिल्मकारों का धेय सिर्फ सब्सिडी लेना नहीं होना चाहिए। हम शूटिंग के लिए माहौल बनाने में भी मदद देने को प्रतिबद्ध हैं। राज्य के युवा फिल्मकारों को तराशने के लिए इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा।
 

Share
Now