May 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

यूपी 100 ने कायम की मानवता की मिसाल:

जहां एक ओर उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामों और थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों के साथ बुरे बर्ताव से वर्दी को दागदार कर रही है, वहीं पुलिस में कई ऐसे भी लोग हैं, जो मानवता की मिसाल कायम कर पुलिस की छवि जनता में अच्छी बनाने का काम कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों में जनपद बदायूँ डायल 100 में तैनात आरक्षी ऋषिपाल, आरक्षी श्रीनिवास,आरक्षी आदित्य कुमार,उपनिरीक्षक संतोष कुमार ,उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह का नाम शुमार होता है ।पुलिस को बुरा भला तो सभी कहते हैं लेकिन उनके अच्छे कार्य की सराहना बहुत कम लोग ही करते हैं ।आज जनपद बदायूँ में पुलिस का एक बहुत ही सराहनीय कार्य सामने आया।बदायूँ डायल 100 का यह कार्य पुलिस को और सम्मान के लायक बनाता है । यह सूचना मिली कि बदायूँ पुलिस लाइन के निकट नाले में किसी ने एक नवजात बच्ची को फेक दिया था,जिसकी सूचना यूपी100 ऑफिस में बैठे पुलिसकर्मियों को मिली,सूचना मिलते ही आरक्षी ऋषिपाल,आरक्षी श्रीनिवास,आरक्षी आदित्य कुमार,उपनिरीक्षक संतोष कुमार ,उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह मौके पर पहुँचे,और देखा बच्ची जीवित है,अपने हाथ पैर चला रही है,आरक्षी ऋषिपाल तुरंत नाले में उतर गए और बच्ची को सकुशल बाहर निकाल कर ले आये।बच्ची नाल से जुड़ी हुई थी,बच्ची को नाले से निकाल कर यूपी100 की पीआरवी1275 को बुलाकर तत्काल जिला अस्पताल बदायूँ लेकर गए।जहाँ बच्ची का नाल अलग कर जरूरी उपचार दिया गया।
बच्ची को आरक्षी श्रीनिवास और उनकी पत्नी के द्वारा गोद ले लिया गया है।उनके इस कदम से मानवता की मिसाल कायम हुई है।

Share
Now