मोनिका भारद्वाज के साथ हुई थी बदसलूकी, सामने आए तीस हजारी कोर्ट विवाद के 2 नए VIDEO

तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को हुए दिल्ली पुलिस और वकीलों के साथ झड़प के दो नए वीडियो सामने आए हैं। तीस हजारी कोर्ट में हुए झड़प में जो एक वीडियो सामने आया है, उसे लेकर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की नॉर्थ डीसीपी मोनिका भारद्वाज से बदसलूकी की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ मोनिका भारद्वाज के पीछे दौड़ रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ भीड़ पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले करती है और फिर कुछ ही देर बाद मोनिका भारद्वाज और अन्य पुलिसकर्मियों के पीछे टूट पड़ती है। वहीं एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां गाड़ियों को आग के हवाले किया गया है, वहां डीसीपी मोनिका भारद्वाज भीड़़ को समझाने की कोशिश करती दिख रही हैं, मगर भीड़ उन्हें धक्का देती हुई नजर आ रही है।