May 28, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

मलाइका अरोड़ा ने दिवाली पर बेटे के साथ Photo किया शेयर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मलाइका अक्सर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने दिवाली के फोटो को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस मलाइका (Malaika Arora Photo) ने इस बार अपने परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट की. इस दौरान उनके साथ बहन अमृता अरोड़ा और बेटा अरहान खान (Arhaan Khan) भी नजर आए. इन तस्वीरों को मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया. मलाइका की फोटो पर यूं तो फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी खूब कमेंट कर रहे हैं, लेकिन अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के चाचा संजय कपूर के कमेंट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

अरहान (Arhaan Khan) और अमृता के साथ फोटो शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने लिखा, ‘मेरा प्यार.’ मलाइका अरोड़ा की इस फोटो पर संजय कपूर ने कमेंट करते हुए दिल का इमोजी बनाया. इस फोटो में जहां मलाइका और अमृता रेड कलर के आउटफिट में कहर ढा रही हैं, वहीं उनके बेटे अरहान व्हाइट कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं.

हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस दौरान अर्जुन कपूर उनके साथ अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर रोमांटिक फोटो शेयर की थी, जो खूब वायरल भी हुई थी.

बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फोटो हों या वीडियो, उन्हें सुर्खियों में खींच लाते हैं. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. बता दें, पहले ही दोनों अपनी रिलेशनशिप को सावर्जनिक तौर पर स्वीकार चुके हैं.

Share
Now