फीस वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन

परीक्षा फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ एनएसयूआई ने शुक्रवार को दून में प्रदर्शन किया। कांग्रेस भवन से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने घंटाघर से वापस एस्लेहाल चौक तक जुलूस निकाला। इस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री, गढ़वाल विवि कुलपति समेत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भेदभावपूर्ण तरीके से फीस वृद्धि की गई। गढ़वाल विवि मनमानी पर उतर आया है। एनएसयूआई ने कहा कि जब तक बढ़ाई गई फीस वापस नहीं ली जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुतला भी फूंका, जिसकी वजह से एस्लेहाल चौक पर ट्रैफिक संचालन भी प्रभावित रहा। प्रदर्शन करने वालों में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, सौरभ ममगाईं, अभिषेक डोबरियाल, आदित्य बिष्ट, सौरभ गुलेरिया, राजेश भट्ट, इरम मिर्जा, उदित थपलियाल, अक्षत भट्ट, अंकित बिष्ट, गौरव रावत, मिताली रावत, अंकिता नौटियाल, गौरव रावत, शशांक जोशी, अरुण टम्टा, आसिफ मलिक, आदर्श प्रताप, हर्ष सक्सेना, देवाशीष कंवल, पीयूष मुनियाल, नमन शर्मा, नवीन दानू, कलम सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।