प्रहरीयों के साथ छलावा कर रही सरकार.. - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

प्रहरीयों के साथ छलावा कर रही सरकार..

प्रांतीय ग्राम प्रहरी कर्मचारी संगठन के बैनर तले आज राजधानी देहरादून में बड़ी संख्या में ग्राम प्रहरी एकत्रित हुए । यहां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रेस वार्ता कर आपनी मांगो को रखा ।
संगठन ने मांग करते हुए कहा कि पूर्व में सरकार की ओर से ग्राम प्रहरियों को मोबाइल फोन के लिए एक हजार रुपए और मोबाइल भत्ते के रूप में 200 रुपए दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। संगठन ने जोर देते हुए कहा कि होम गार्ड और पीआरडी के जवानों को 450 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है। जो मासिक 13,500 बैठता है। संगठन ने कहा कि उन्हें भी इसी तर्ज पर मानदेय जारी किया जाए। प्रांतीय ग्राम प्रहरी कर्मचारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रामलाल टम्टा ने कहा कि ग्राम प्रहरियों को नियमितिकरण का लाभ नहीं मिल रहा। आज हिंदी भवन परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए टम्टा ने कहा कि ग्राम प्रहरी 14 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं । लेकिन उन्हें अभी तक भी नियमितिकरण का लाभ नहीं मिला। यही नहीं प्रहरियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ तक नहीं दिया जा रहा। जबकि अन्य कर्मचारियों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रहरियों का मानदेय बढ़ाया जाये ।

Share
Now