May 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

दीपों की रोशनी से जगमगाया देश, हर तरफ दिवाली का उल्लास

आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। रोशनी के इस त्योहार को देशवासी बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से दिवाली की तस्वीरें सामने आ रही हैं। कई जगह पर्यावरण का ध्यान रखते हुए दिवाली मनाई जा रही है। इसके साथ ही, शासन और प्रशासन ने कुछ नियम भी बनाए हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी हैं।

राष्ट्रपति ने दी दिवाली की बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को इस मौके पर खुशी और प्यार के साथ पर्व मनाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने सुबह ही ट्वीट कर दिवाली क बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें।’

पीएम मोदी की दिवाली पर देशवासियों को बधाई

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे।’

Share
Now