दिल्ली परिवहन विभाग कार्यालय में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली में एक बार फिर से आग की घटना सामने आई है। दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में भीषण आग लग गई है।सिविल लाइन स्थित कार्यालय में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हालांकि, अब तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी। यह आग पेपर प्रिंटिंग प्रेस में लगी थी। इस आग की घटना में एक शख्स की मौत हुई थी। पटपड़गंज इंडस्ट्रियल इलाके में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा था।