June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

तीस हजारी विवाद LIVE: दिल्ली पुलिस को हाईकोर्ट से दोहरा झटका, गृह मंत्रालय और साकेत मामले में वकीलों पर FIR दर्ज करने की याचिका खारिज

तीस हजारी अदालत परिसर में वकीलों से हिंसक झड़प के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। दिल्ली पुलिस ने यह धरना प्रदर्शन 10 घंटे बाद खत्म तो करवा दिया लेकिन वकीलों की हड़ताल आज भी जारी है। दिल्ली के वकील पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर है। बुधवार को साकेत में वकीलों ने कोर्ट के अंदर आने वाले सभी दरवाजों को बंद कर दिया है। वहीं पटियाला और तीस हजार कोर्ट में भी वकीलों ने कामकाज ठप कर दिया। उधर, इस मामले की सुनवाई आज हाईकोर्ट में होनी है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में दिल्ली पुलिस आज हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी।  

– दिल्ली पुलिस को हाईकोर्ट से दोहरा झटका, गृह मंत्रालय और साकेत मामले में वकीलों पर FIR दर्ज करने की याचिका खारिज

-पुलिस-वकील झड़प मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। गृह मंत्रालय की समीक्षा याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है।

Share
Now