May 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, बोले- मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है पार्टी नेतृत्व

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जोरदार हमला बोला। गुरुवार को आगरा में सीएए के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिछले आठ महीने के वक्तव्य आपको पाकिस्तान को मदद करने वाले नजर आएंगे। नड्डा ने यसीएए के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा,’आजकल बड़े-बड़े दलित नेता सीएए का विरोध कर रहे हैं। उनको मालूम नहीं है कि जो लोग भारत में आए हैं, उनमें 70 फीसदी दलित हैं। जिनको भारत में रहने का अधिकार दिया है, उनको नागरिकता दी है।’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है। कांग्रेस पार्टी के पिछले आठ महीने के वक्तव्य पाकिस्तान को मदद करने वाले दिखाई देंगे।’ नड्डा ने कहा, ‘दलित नेता और कांग्रेस पार्टी सीएए के बारे में कुछ भी नहीं जानती है, सिर्फ भ्रम फैला रही है।’

उन्होंने कहा, ‘इनकी राजनीति समाप्त हो चुकी है, इनको समझ में आ गया है कि देश बदल चुका है, मोदी जी के नेतृत्व में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि इस कानून से अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं। जिन लोगों को कोई जानकारी नहीं है, वो सीएए पर लोगों भड़का रहे हैं।

Share
Now