June 5, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

जिला सहकारी बैंक के सभी 16 एटीएम बूथ है बंद

देहरादून जिला सहकारी बैंक ने अपने सभी 16 एटीएम बूथ बंद कर दिए हैं। ऋषिकेश मे खाताधारकों के खाते से एटीएम कार्ड की क्लोनिंग के जरिये रकम निकाले जाने के बाद ये फैसला लिया हैं।  बैंक के अध्यक्ष अमित चौहान ने बताया कि रविवार को ऋषिकेश में बैंक के ग्राहकों के खाते से रुपये निकालने की कही घटना सामने आई है इसके बाद ये फैसला लिया गया जब तक एटीएम क्लोनिंग और ठगी रोकने के लिए एटीएम बूथ पर पर्याप्त इंतजाम नहीं होते, तब तक सभी 16 एटीएम बूथ को बंद रखा जाएगा। अमित चौहान ने बताया कि अभी बैंक स्ट्रिप वाले पुराने एटीएम कार्ड ही प्रयोग कर रहा है। पुराने एटीएम कार्ड में मैग्नेटिक स्ट्रिप होती है, जिसमें अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी रहती है। कार्ड क्लोनिंग के लिए जालसाज स्कीमर नामक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। इसको कार्ड स्वैपिंग मशीन में फिट कर दिया जाता है और कार्ड स्वाइप होने पर यह कार्ड समेत खाते से जुड़ी सारी जानकारी निकाल लेता है।  जिला सहकारी बैंक से एक लाख 25 हजार खाताधारक जुड़े हैं।

Share
Now