छात्रा ने की थी गंदी हरकत की शिकायत, टीचर ने गोली मारकर ले ली जान

कानपुर देहात में पूर्व शिक्षक ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए आठवीं की छात्रा के अपहरण का प्रयास किया। विरोध करने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित की तलाश में छापे मार रही है।
इटावा के अछल्दा निवासी रणवीर की बेटी अनामिका मंगलपुर के बहवलपुर गांव में नाना प्रेम सिंह के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी स्कूल के शिक्षक शैलेन्द्र की बदसलूकी व गलत हरकतों की शिकायत उसने दो माह पहले अपने परिजनों से की थी। शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया था।
गुरुवार को अनामिका परीक्षा देकर साथ में पढ़ने वाले बहवलपुर के निखिल के साथ गांव लौट रही थी। बहवलपुर मोड़ के पास शैलेंद्र बाइक से एक साथी के साथ पहुंचा और अनामिका को उठाने का प्रयास किया। छात्रा ने शोर मचाया तो उसकी कनपटी में तमंचा सटाकर गोली मार दी।
अनामिका खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी। आवाज पर लोग दौड़े तो हमलावर फरार हो गए। परिजन उसे अस्पताल ले ले गए, जहां डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया। सैफई में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्रा के चचेरे मामा ऋतिक की तहरीर पर शैलेन्द्र व उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।