चीन बॉर्डर तक सड़कों का नेटवर्क जल्द: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह

केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि चीन बॉर्डर तक सड़कें पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है। एनजीटी की वजह से ऑलवेदर रोड के निर्माण में जो देरी हो रही थी, उसमें भी तेजी लाई जा रही है। देहरादून के एक होटल में सोमवार को आयोजित राज्य स्थापना सप्ताह समारोह में सिंह ने कहा कि, पलायन से खाली हो रहे चीन सीमा से लगे गांवों तक सड़क का नेटवर्क तेजी से तैयार किया जा रहा है। एनजीटी के कारण ऑल वेदर रोड के काम देरी से शुरू हो सके। हालांकि, अब काम तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि, ईसीएचएस का लाभ लेने में सैन्य बहुल उत्तराखंड में कई दिक्कतें आती हैं। केंद्र सरकार इसमें सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड में जितनी संख्या रिटायर सैनिकों की है, वह राज्य की तस्वीर बदलने के लिए काफी हैं। राज्य में पूर्व सैनिकों का उपयोग प्राकृतिक आपदा, वन, नदियों को साफ करने जैसे कामों में किया जा सकता है।