ग्राम प्रधान की लापरवाही से गांव में बुखार का कहर

सहारनपुर। तहसील सदर क्षेत्र के अंबाला रोड स्थित गांव चक आदमपुर में ग्राम प्रधान की घोर लापरवाही सामने आई है। जिसमे गांव से गंदे पानी की निकासी के लिए बने मुख्य नाले की सफाई ही नहीं कराई गई जिसके चलते ग्रामीण आरोप लगाते नजर आए कि गांव में बुखार का कहर हो रहा है जिसकी चपेट में लगभग सभी लोग हैं, ग्रामीणों का कहना है कि नाले की सफाई न होने के कारण बरसात के मौसम में लगातार गंदा पानी इकट्ठा होने के चलते मच्छरों एवं कीड़े मकोड़ों का प्रकोप बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की सर्वाधिक महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत के प्रति निचले स्तर पर जनप्रतिनिधियों की इस तरह की लापरवाहियां अक्सर सामने आती रहती हैं।