केन्द्रशासित प्रदेश बनाये जाने की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा ने घेरी तहसील

विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड प्रदेश को केन्द्रशासित प्रदेश बनाये जाने की मांग को लेकर मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर मा0 प्रधानमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन एस0डी0एम0 विकासनगर की गैरमौजूदगी में तहसीलदार श्री प्रकाश शाह को सौंपा।
नेगी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य गठन के 19 वर्षों के कार्यकाल में वर्तमान व पूर्ववर्ती सरकारों ने राज्य गठन की अवधारणा को तार-तार करने का काम किया है। राज्य गठन का उद्देश्य प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सुशासन, पलायन, सुलभ न्याय आदि तमाम मुद्दों को लेकर हुआ था, लेकिन जनता को न्याय मिलना तो दूर सिर्फ ठोकर ही मिली।