उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी मार्च में पड़ रही जनवरी जैसी ठंड
उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। मार्च में जनवरी जैसी ठंड पड़ रही है। देहरादून में भी रुक-रुक कर बारिश जारी है। पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां भी मौसम खबरा है। तापमान में कमी आने की वजह से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ी टॉप, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, थराली, चौरंगीखाल और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई।
यमुनोत्रीधाम सहित यमुना घाटी में रातभर बारिश हुई है। गंगोत्री राष्ट्रीय मार्ग बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गया है। बड़कोट- फूलचट्टी से ऊपर जानकीचट्टी तक बर्फबारी से मार्ग अवरुद्ध है। लंबगांव मोटर मार्ग धनपुर के बीच मलबा आने से बंद हो गया है।
श्रीनगर, चमोली, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी में रात भर हुई बारिश आज सुबह थमी। हालांकि यहां अभी बादल छाए हैं। फिर बारिश होने की संभावना बनी हुई है। रुद्रपुर, चंपावत, रामनगर, भीमताल, काशीपुर, नैनीताल, पहाड़पानी, पंतनगर, रानीखेत, डीडीहाट, जसपुर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में सुबह से रुक-रुक कर बारिश जारी है। बागेश्वर में बादल छाए हुए हैं।