आशीष गौड़ के निशाने पर सरकार तीर्थ नगरी में बंद हो अवैध व्यापार ।

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार का तीर्थ नगरी में शराब का ठेका खोलने के बाद अब सरकार को और प्रदेश आबकारी विभाग को विरोध का सामना करना पड़ रहा है । आपको बता दें सरकार के द्वारा तीर्थ नगरी में ठेका खोलने के विचार और विभाग ने पहले ही रणनीति के द्वारा दो करोड़ के राजस्व को तैयार किया था हालांकि सरकार की मंशा को क्षेत्र की जनता का सवालिया निशान तो बनना ही था और साथ ही क्षेत्रवासियों के विरोध का भी सामना करना प्रदेश सरकार की चुनौती थी लेकिन इन सबके बावजूद तीर्थ नगरी ऋषिकेश मुनिकीरेती में शराब की दुकान को खोला गया नतीजन अब आए दिन सरकार को क्षेत्र के विरोध का सामना करना पड़ रहा है । इसी के साथ मुनिकीरेती के युवा समाजिक कार्यकर्ता आशीष गॉड ने इस मुद्दे को सरकार की सरपरस्ती पर चुभता सवाल खड़ा कर दिया है । आशीष गॉड ने शराब की दुकान की वजह से क्षेत्र में फैल रही अभद्रता को खत्म करने का जिम्मा उठाया और अब आशीष के साथ क्षेत्र की जनता कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है । आशीष ने ठेके के संबंध में और धर्म नगरी में फैल रही अभद्रता को लेकर देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा प्रदेश सरकार को पत्राचार किया प्रदेश आबकारी विभाग को भी पत्र भेजा जिसमें से पीएमओ से आशीष को मामले पर संज्ञान का जवाबी पत्र भी आया बड़ा ही दुर्भाग्य है । हमारे प्रदेश का कि अभी तक शराब को लेकर मुनिकीरेती में कोई कार्यवाही नहीं हुई है । वहीं इसके अलावा आशीष ऋषिकेश मुनिकीरेती में चल रही अवैध पार्किंग के लिए कई बार शासन का दोहरा चरित्र सामने ला चुके हैं । यह इसलिए भी कहा जा सकता है । क्योंकि ऋषिकेश का मुनिकीरेती पूरे तरीके से तयबाजारी की चपेट में है । गौर करने वाली बात होगी कि राजधानी से सटी तीर्थ नगरी में शासन की तानाशाही कब खत्म होगी ।