आबकारी विभाग ने किया ज़हरीली शराब का भंडाफोड़.. - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

आबकारी विभाग ने किया ज़हरीली शराब का भंडाफोड़..

शामली ख़बर……

भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ साथ भारी मात्रा में लहन भी किया बरामद…
शामली:- उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार राकेश कुमार चतुर्वेदी के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी शामली के कुशल निर्देशन में आज दिनेश्वर नाथ त्रिपाठी आबकारी निरीक्षक शामली एवं आनंदपाल आबकारी निरीक्षक कैराना ने टीम के साथ बबरियो में ग्राम खानपुर कला एवं मस्तगढ़ में ताबड़तोड़ दबिशें दी है, इस दौरान क्षेत्र के गांव खानपुर कला से 185.00 लीटर ओर मस्तगढ़ में 210.00 लीटर कच्ची शराब का ज़खीरा बरामद हुआ है, इसके साथ ही 2000.00 कुंतल लहन को भी बरामद कर मोके पर नष्ट कर दिया गया है, इसके अतिरिक्त ग्राम कसेरवा कला शामली में प्रमोद पुत्र धर्मपाल के घर पर दबिश दी गयी, इस दौरान प्रमोद पुत्र धर्मपाल निवासी कसेरवा कला जनपद शामली के घर से 168 बोतल माल्टा अवैध शराब बरामद हुई, प्रमोद पुत्र धर्मपाल निवासी कसेरवा कला शामली के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ में थाना आदर्श मंडी में मुकदमा पंजीकृत किया गया, उक्त के सम्बंध में विभाग की और से कार्यवाही ज़ारी है।

Share
Now